ओठ या होंठ : एक दृष्टि शुद्ध रूप पर
अक्सर बोलचाल में हम ओठ शब्द का इस्तेमाल करते पाए जाते हैं। यह शब्द क्षेत्रीय प्रभाव की देन है या कहे कि बोलियों से निकला यह शब्द है, किंतु इसका हिंदी में शुद्ध रूप 'होंठ' ही होता है। हालांकि संस्कृत भाषा में इसे 'ओष्ठ' कहा जाता है।
अतः आज से आज स्वयं भी होंठ शब्द का इस्तेमाल करें। दूसरों को भी इसे समझाएं।
Comments
Post a Comment