मीडिया लेखन : वस्तुनिष्ठ प्रश्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम के अनुसार (एम.ए. हिंदी) मीडिया लेखन : प्रश्न पत्र (माइनर) 1. ब्राउजर क्या है ? (A) क्लाइंट सॉफ्टवेयर (B) सॉफ्टवेयर (C) फ्लॉपी डिस्क (D) इलेक्ट्रोनिक साफ्टवेयर 2. रेडियो का सम्बन्ध किस वर्ग से है ? (A) प्रिन्ट मीडिया (B) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (C) वीडियो (D) सी. डी. 3. सूचनाओं का आदान-प्रदान करने वाला साधन कहलाता है- (A) संचार (B) अखबार (C) जनसंचार (D) कोई नहीं 4. इनमें से कौनसा जनसंचार माध्यम नहीं है ? (A) मोबाइल (B) समाचार पत्र (C) रेडियो (D) टी. वी. 5 टी. वी. के न्यूज चैनल की भाषा होती है- (A) साहित्यिक भाषा (B) मानक भाषा (C) आम बोलचाल की भाषा (D) पढ़े-लिखे लोगों की कठिन भाषा 6. आकाशवाणी समाचारों की भाषा पर किसका नियन्त्रण होता है ? (A) जनता (B) संसद (C) प्रसारभारती (D) किसी का नहीं 7. रेडियो विज्ञापनों में सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है- (A) भाषा का (B) ध्वनि का (C) शब्द और ध्वनि (D) किसी का नहीं 8. कौनसा गुण टी. वी. विज्ञापन की भाषा का है ? (A) सरलता (B) संक्षिप्तता (C) अटपटापन (D) उपर्युक्त सभी 9....