Posts

Showing posts from November 9, 2025

हिंदी गद्य : बी ए हिंदी तृतीय सेमेस्टर 2025-26

 B.A. (Semester-III) (NEP) Examination, 2025-26 HINDI (हिन्दी गद्य) निर्देशः 1. सभी खण्डों से निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 2. अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर क्रमानुसार लिखें। यदि किसी प्रश्न के कई भाग हों, तो उनके उत्तर एक ही तारतम्य में लिखे जाएँ। 3. "बी" कॉपी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। खण्ड-अ (लघुउत्तरीय प्रश्न) निर्देशः इस खण्ड में नौ प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है। [9x5-45] 1. (i) हिन्दी गद्य साहित्य के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए उनकी विधाओं का उल्लेख कीजिए। (ii) कहानी, उपन्यास एवं निबन्ध विथाओं पर प्रकाश डालिए। (iii) संस्मरण एवं रेखाचित्र में अन्तर स्पष्ट कीजिए। (iv) हमको केवल कर्म का अधिकार है- यह पंक्ति किसकी है? इस पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए। (v) 'झाँसी की रानी' उपन्यास में गंगाधर राव के चरित्र पर प्रकाश डालिए। (vi) 'पंच परमेश्वर' कहानी की तात्विक समीक्षा कीजिए। (vii) 'पाजेब' कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए। (viii) "सच है, वीरता जब भागती है, तब उसके पैरों से राजनीतिक दल द्वन्द्व की धूल उड़...