अटल बिहारी वाजपेई की कविताएं

कदम मिलाकर चलना होगा

बाधाएं आती हैं आएं 

घिरें प्रलय की घोर घटाएं,

पांवों के नीचे अंगारे, 

सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,

निज हाथों से हंसते-हंसते, 

आग लगाकर जलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।


हास्य-रुदन में, तूफानों में, 

अमर असंख्यक बलिदानों में,

उद्यानों में, वीरानों में,

अपमानों में, सम्मानों में,

उन्नत मस्तक, उभरा सीना, 

पीड़ाओं में पलना होगा !

कदम मिलाकर चलना होगा।


उजियारे में, अंधकार में, 

कल कछार में, बीच धार में,

घोर घृणा में, पूत प्यार में, 

क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,

जीवन के शत-शत आकर्षक, 

अरमानों को दलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।


सम्मुख फैला अमर ध्येय पथ,

प्रगति चिरन्तन कैसा इति अथ,

सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,

असफल, सफल समान मनोरथ,

सब कुछ देकर कुछ न मांगते,

पावस बनकर ढलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।


कुश कांटों से सज्जित जीवन, 

प्रखर प्यार से वञ्चित यौवन,


नीरवता से मुखरित मधुवन, 

पर-हति अर्पित अपना तन-मन,

कुश कांटों से सज्जित जीवन, 

प्रखर प्यार से वञ्चित यौवन,

नीरवता से मुखरित मधुवन, 

पर-हति अर्पित अपना तन-मन,

जीवन को शत-शत आहुति में, 

जलना होगा, गलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।

___________________

उनकी याद करें

जो बरसों तक सड़े जेल में,

उनकी याद करें।

जो फाँसी पर चढ़े खेल में,

उनकी याद करें।

याद करें काला पानी को,

अंग्रेजों की मनमानी को,

कोल्हू में जुट तेल पेरते,

सावरकर से बलिदानी को।

याद करें बहरे शासन को,

बम से थर्राते आसन को,

भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू के

आत्मोत्सर्ग पावन को।

अन्यायी से लड़े, 

दया की मत फरियाद करें।

उनकी याद करें।

बलिदानों की बेला आई,

लोकतंत्र दे रहा दुहाई,

स्वाभिमान से वही जियेगा 

जिससे कीमत गई चुकाई

मुक्ति माँगती शक्ति संगठित,

युक्ति सुसंगत, भक्ति अकम्पित,

कृति तेजस्वी, घृति हिमगिरि-सी

मुक्ति माँगती गति अप्रतिहत।

अंतिम विजय सुनिश्चित,

पथ में क्यों अवसाद करें? 

उनकी याद करें।

©अटल बिहारी बाजपेई 

स-आभार।


Comments

Popular posts from this blog

हिंदी काव्य : बी ए हिंदी प्रथम सेमेस्टर NEP 2020

तारसप्तक के कवियों को याद करने की ट्रिक

हिंदी गद्य : बी ए हिंदी तृतीय सेमेस्टर प्रश्न पत्र