त्योहार

त्योहार या त्यौहार कौन सा है शुद्ध रूप
...

आइए इस शब्द की व्युत्पत्ति समझे जिससे पता चल सके कौन सा रूप शुद्ध है।


 त्योहार : यह एक तद्भव शब्द है, जो कि संस्कृत के दो शब्दों के योग से बना है : तिथि और वार।


✍️✍️

तिथिवार >तिहिवार > तिहवार > तिवहार > तेवहार और उससे बना त्योहार।
🖊️🖊️

*नोट : लेकिन कुछ चमत्कारी भाषाविदों ने इसी प्रयोग को आधार बना कर त्योहार का त्यौहार भी बना दिया है।🤩😅 



वैसे भोजपुरी में तिहुआर, और अवधी में तेवहार तथा मैथिली में तेहवार कहा जाता है। साथ ही अन्य भारतीय भाषाओं गुजराती में तहेवार, पंजाबी में तिउवार आदि उच्चरित किया जाता है।






Comments

Popular posts from this blog

तारसप्तक के कवियों को याद करने की ट्रिक

छायावादी कथा-साहित्य

हिंदी कविता का विकास और निराला की कविता